| Story Update : Friday, June 22, 2012 12:26 AM |
गाजियाबाद। अब एक माह में ही ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट्स के नक्शे पास होंगे। बृहस्पतिवार को जीडीए ने ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट के लिए नक्शा पास करने की प्रक्रिया निर्धारित कर दी। साथ ही विभिन्न विभागों की सहभागिता वाली एक समिति का गठन किया है। यह समिति ग्रुप हाउसिंग नक्शों से जुड़े मसलों पर फैसला करेगी। प्रत्येक माह की एक और 16 तारीख को समिति नक्शों का निस्तारण करेगी। जीडीए की पूर्व व्यवस्था में ग्रुप हाउसिंग प्रोजेक्ट का नक्शा पास कराने के लिए बिल्डर से 90 दिन का समय लिया जाता था। अब जीडीए की इस व्यवस्था का लाभ बिल्डर के साथ रेजीडेंट्स को भी मिलेगा। जीडीए वीसी ने बताया कि 300 वर्गमीटर से क्षेत्रफल से अधिक भवनों (एकल आवास छोड़कर) के मानचित्र एक माह में पास होंगे। किसी प्रकार की आपत्ति होने पर समिति और बिल्डर को आमने-सामने बिठाया जाएगा। ताकि दिक्कत दूर की जा सके। |
Thanks & Regards,
Raj Kumar Raju
Cell# 9811922379
President, MMRWA
Crossings Republik Township
NH-24, Ghaziabad (U.P.)
__._,_.___
.
__,_._,___
No comments:
Post a Comment