Sponsored offer for you:

Thursday, March 29, 2012

[RWA-Mascot:294] NH24 पर 7 अंडरपास, NHAI ने दी हरी झंडी

एनएच 24 पर ट्रैफिक जाम से जूझने वालों के लिए यह उम्मीदों भरी खबर है। नैशनल हाइवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया (एनएचएआई) ने जीडीए और नोएडा अथॉरिटी के प्रस्ताव के आधार पर यूपी गेट से विजय नगर बाईपास के बीच 7 अंडरपास बनाने को मंजूरी दे दी। एनएचएआई एक महीने के अंदर अंडरपास के डिजाइन फाइनल कर सकता है। इस प्रोजेक्ट के प्रभारी जीडीए के अधिशासी अभियंता ए.के. सिंह के अनुसार अगले दो महीने के अंदर अंडरपास बनाने का काम शुरू हो सकता है। 

ए.के. सिंह के मुताबिक बुधवार को अंडरपास बनाने के संबंध में भूतल एवं परिवहन विभाग (दिल्ली) में बैठक हुई, जिसमें चर्चा के बाद एनएचएआई ने यूपी गेट से विजय नगर के बीच एनएच-24 पर 7 अंडरपास बनाने की मंजूरी दे दी। एनएचएआई का दावा किया कि अंडरपास का डिजाइन एक महीने के अंदर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि अंडरपास पर अपने वाले खर्च को एनएचएआई वहन नहीं करेगा। जीडीए, नोएडा और ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी को खर्च में हिस्सेदारी करनी होगी। 

क्या होगा फायदा 

सीआरआरआई (सेंट्रल रोड रिसर्च इंस्टीट्यूट) की एक सर्वे रिपोर्ट के मुताबिक विजय नगर और इंदिरापुरम कॉलोनी के सामने एनएच 24 पर ट्रैफिक जाम का कारण ट्रैफिक दबाव और कट है। रिपोर्ट के मुताबिक इंदिरापुरम के सामने इस रोड पर 1 लाख 35 हजार वाहन गुजरते हैं। इनके अलावा 25 हजार छोटे वाहन भी एनएच 24 पर दौड़ते है। 

एनएच-24 होगा डासना तक 12 लेन 

एनएचएआई यूपी गेट से डासना तक एनएच -24 को 12 लेन चौड़ा करने की तैयारी भी कर रहा है। इसमें 8 लेन की मेन रोड और दोनों ओर 2-2 लेन की सर्विस रोड होगी। 

कहां बनेंगे अंडरपास 

- एवीईएस कॉलेज ( विजयनगर ) नोएडा एक्सटेंशन रोड से जोड़ने के लिए। 

- सूरजपुर ( ग्रेटर नोएडा ) से एनएच 24 को जोड़ने वाली प्रस्तावित रोड के लिए 

- गांव छिजारसी के सामने 

- सीआईएसएफ कट के पास 

- कालापत्थर के पास इंदिरापुरम 

- कोंडली नहर के पास 

- शिप्रा मॉल के पास 

--
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "Mahagun Mascot RWA" group.
To view this discussion on the web visit https://groups.google.com/d/msg/mascotrwa/-/GoKhlfIk51AJ.
To post to this group, send email to mascotrwa@googlegroups.com.
To unsubscribe from this group, send email to mascotrwa+unsubscribe@googlegroups.com.
For more options, visit this group at http://groups.google.com/group/mascotrwa?hl=en.

No comments:

Post a Comment