Sponsored offer for you:

Monday, August 20, 2012

[mahagunmascot] महरौली तक हो मेट्रो की कनेक्टिविटी : Metro Demand from Mahagun Mascot RWA [1 Attachment]

 
[Attachment(s) from Mahagun Mascot RWA included below]

महरौली तक हो मेट्रो की कनेक्टिविटी

Story Update : Monday, August 20, 2012    12:28 AM

गाजियाबाद। शहरवासियों ने ज्यादा आबादी को मेट्रो सेवा का लाभ देने के लिए रूट का सर्किल बनाने की मांग की है। लोगों ने जीडीए से विजयनगर, लालकुआं होते हुए महरौली तक मेट्रो विस्तार करने की मांग उठाई है। शहरवासियों के मुताबिक नोएडा सेक्टर-62 से आने वाली मेट्रो का इस रूट पर विस्तार हो सकता है। ऐसा होने के बाद एनएच-24 के किनारे बसे लोगों को मास ट्रांसपोर्ट की सुविधा मिलेगी। 
शहर में दिलशाद गार्डन से नया बस अड्डा और नोएडा सेक्टर-62 मेट्रो से इंदिरापुरम तक मेट्रो का विस्तार प्रस्तावित है। ऐसा होते ही टीएचए के अधिकतर क्षेत्र मेट्रो से जुड़ जाएंगे। मेट्रो विस्तार की योजनाओं में एनएच-24 के आसपास स्थित बड़ी आबादी इससे अछूती है। क्रासिंग रिपब्लिक स्थित महागुन मैस्कट आरडब्ल्यूए के प्रेसीडेंट राजकुमार राजू ने कहा कि हजारों लोग प्रतिदिन यहां से दिल्ली, नोएडा काम पर जाते हैं। यदि मेट्रो विस्तार की प्लानिंग में इस रूट को जोड़ लें तो बड़ी आबादी को राहत मिलेगी।
क्रासिंग रिपब्लिक फ्लैट आनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष गुरुमुख सिंह ने कहा कि शहर में सुविधाओं का विस्तार समान रूप से हो। इस रूट पर मेट्रो विस्तार से हाईवे पर जाम भी कम होगा, मेट्रो तक हर क्षेत्र के लोगों की पहुंच होगी। 

__._,_.___

Attachment(s) from Mahagun Mascot RWA

1 of 1 File(s)

Recent Activity:
.

__,_._,___

No comments:

Post a Comment