http://www.amarujala.com/national/nat-NH-24-widening-tender-in-July-29526.html
बहुप्रतिक्षित राष्ट्रीय राजमार्ग को चौड़ा करने के काम पर छाए बादल हटने लगे हैं। मंगलवार को राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बताया कि 150 करोड़ रुपये की लागत से चार लेन के एनएच-24 को छह लेन करने का टेंडर जुलाई में निकाला जाएगा, जबकि काम अगस्त में शुरू होगा। साथ ही नोएडा को अंडरपास बनाने के लिए सहमति भी दे दी है।
प्राधिकरण का सालाना बजट जारी होने के बाद शहर में विकास कार्यों की रफ्तार बढ़ने की खबर ने लोगों को राहत दी। एनएचएआई ने मंगलवार को नोएडा के एसीईओ, सीपीई और सीएमई सिविल से मुलाकात करके एनएच-24 पर मंत्रणा की।
एनएचएआई ने बताया कि यूपी गेट से डासना तक सड़क को चार से छह लेन का करेंगे। इसके लिए दोनों तरफ 3.5 मीटर जमीन ली जाएगी। यह दूरी 21 किलोमीटर की होगी। छह लेन का राजमार्ग होने से लोगों को रोज-रोज लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी।
एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि 21 किलोमीटर की दूरी पर पांच अंडरपास बनाए जा सकते हैं। इसके लिए नोएडा मॉडल टाउन पर अंडरपास बन सकता है। चौड़ीकरण होने के साथ इन अंडरपास का निर्माण कार्य किया जा सकता है।
एनएच-24 को चौड़ा करने वाला टेंडर जुलाई में निकाला जाएगा, जबकि इस पर निर्माण कार्य अगस्त में शुरू होगा। खास बात यह है कि 21 किलोमीटर की चौड़ाई का काम समय सीमा निर्धारित करके होगा और निर्माता कंपनी से बाकायदा एनएचएआई सशर्त काम कराएगी।
कुल पांच अंडरपास बनेंगे
यूपी गेट से डासना तक पांच अंडरपास बनाने की मंजूरी एनएचएआई ने दी है। इसमें नोएडा के हिस्से में तीन और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण को दो अंडरपास बनाने हैं। नोएडा के अनुसार फिलहाल मॉडल टाउन पर एक अंडरपास बनाया जाएगा। बाकी के दो अंडरपास पर बाद में काम होगा। यहां पर अंडरपास बनने से पूरे इंदिरापुरम को राहत मिल जाएगी और बड़ी संख्या में गाड़ियां इसका इस्तेमाल कर सकेंगी।
नोएडा ने दी अपनी सहमति
'एनएच-24 की समस्या दिन पर दिन बढ़ती जा रही है। इसका समाधान खोजने के लिए कई बार मंत्रणा हुई। कुछ समय पूर्व केंद्र की पहल के बाद इस पर एनएचएआई सहित नोएडा व गाजियाबाद के प्राधिकरण को जल्द निर्माण का रास्ता साफ करने के निर्देश प्राप्त हुए थे। अंतत: एनएचएआई के इस प्रस्ताव से समाधान मिलने की उम्मीद है, इसको ध्यान में रखते हुए इसे तुरंत सहमति दे दी है। चौड़ीकरण का काम शुरू होते ही नोएडा भी अंडरपास पर काम शुरू कर देगा।'-प्रमांशु, एसीईओ, नोएडा।
Thanks and Regards,
Vikas Tiwari.
Welcome to the online blog of Mahagun Mascot Society, NH24, Crossing Republik. This is a private, non-official, and read only blog, which is no longer maintained. Please refer official MMRWA website - http://mascotrwa.in for official information. Please feel free to read this blog and archives.
Tuesday, July 10, 2012
[mahagunmascot] NH-24: टेंडर जुलाई में, काम अगस्त में
__._,_.___
.
__,_._,___
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
No comments:
Post a Comment