Sponsored offer for you:

Tuesday, April 10, 2012

[RWA-Mascot:331] APPEAL PROCESSION ON DUMPING GROUND ON 15TH APRIL 2012

प्रिय दोस्तों,
आज हमारे सपनों का घर दाँव पर लगा है लेकिन हमें कोई चिंता नही है. हम चैन की नींद सो रहे हैं. यह सोच कर कि अन्य सभी लोग कोशिश कर ही रहे हैं फिर हमें इतनी गर्मी में जाने की क्या ज़रूरत है. आख़िर क्यों? कब हमारी नींद खुलेगी? हम अपने घर के लिए कब कोशिश करेंगे? क्या हम इतने 
आलसी हो गये हैं कि यह नौबत आ गयी है जो हम यह सोचने लगे हैं कि हम सोच रहे हैं कि कोई हमारे मुंह में खाना डाल दे तो हम खा लेंगे नही तो इसी 
तरह सोते रहेंगे? दोस्तों, आख़िर कब तक ऐसा चलेगा? कब तक दूसरे लोग आपका काम करते रहेंगे? एक माँ भी बच्चे के रोने पर ही दूध पिलाती हैं. आज हमें 
जागना ही होगा. अपने हक के लिए लड़ना ही पड़ेगा. बल्कि यह कहना सही होगा कि हमें अपना हक छीनना ही होगा - उन सभी लोगों से जो हमारा हक दबाये हुए हैं. अपने इस घर के लिए हमने अपने खून - पसीने की कमाई लगा दी है. हम उसे बेकार नहीं होने देंगे. क्रोमा आपके साथ है - लेकिन उसके लिए आपको नींद से जागना ही होगा........ 

अगर आपको क्रोमा और क्रोमा की कार्य प्रणाली पर भरोसा है तो कृपया इस विरोध प्रदर्शन में भाग लीजिये ताकि गाजियाबाद नगर निगम इस डंपिंग ग्राउंड पर काम बंद कर दे.

15 अप्रैल 2012 (रविवार) को 9 बजे सुबह क्रोससिंग्स रिपुब्लिक के गेट से NH-24 तक और फिर
डंपिंग ग्राउंड पर अनिश्चितकालीन अनशन में भाग लीजिये.

आपका विश्वासी,
राज कुमार राजू

टीम - क्रोमा (
Crossings Republik Owners and Members Association)

--
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "Mahagun Mascot RWA" group.
To post to this group, send email to mascotrwa@googlegroups.com.
To unsubscribe from this group, send email to mascotrwa+unsubscribe@googlegroups.com.
For more options, visit this group at http://groups.google.com/group/mascotrwa?hl=en.

No comments:

Post a Comment