Dainik Jagran News
ठ्ठजागरण संवाददाता, गाजियाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग-24 को जाममुक्त बनाने की कवायद गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) ने शुरू कर दी है। प्राथमिक सर्वे के बाद प्राधिकरण ने राजमार्ग पर तीन अंडर पास बनाने का प्रस्ताव बनाया है कि जबकि पहले से मौजूद तीन अंडर ब्रिज को यातायात के माकूल बनाने की तैयारी चल रही है। जीडीए उपाध्यक्ष संतोष यादव ने बताया कि पंद्रह दिनों में यहां काम शुरू हो जाएगा। बुधवार को जीडीए सचिव सुभाष चंद्र उत्तम के नेतृत्व में अभियंताओं की एक टीम ने राजमार्ग 24 का सर्वे किया था। इसके बाद उपाध्यक्ष संतोष यादव ने निर्णय लिया है कि जाम से निपटने के लिए सर्विस रोड के अलावा अंडर पास बनवाएं जाएं। इसके अलावा सर्वे में यह बात समाने आई कि यहां पहले से मौजूद तीन अंडर पास का इस्तेमाल यातायात का दबाव कम करने के लिए किया जा सकता है। टीम ने प्राथमिक सर्वे के बाद तीन स्थानों पर अंडर पास बनाने का प्रस्ताव बनाया है। इनमें पहला शिप्रा सन सिटी के पास, दूसरा सीआइएसएफ के नजदीक और तीसरा काला पत्थर के पास प्रस्तावित है। इसके अलावा टीम द्वारा यातायात सुधार के लिए निम्न स्थानों पर रोड और अंडर पास बनाया जाएगा। डायमंड फ्लाईओवर से राजमार्ग पर चढ़ने वाले वाहनों को लेफ्ट फ्री करने के साथ सर्विस रोड बनाकर उन्हें एनएच-24 में मिलाया जाएगा। एबीईएस कट के पास पहले से मौजूद अंडरपास को इस्तेमाल कर नोएडा से आने वाले वाहनों को सर्विस रोड के सहारे एनएच-24 पर चढ़ाया जाएगा। विजय नगर के प्रमुख चौराहे पर एक फुट ओवर ब्रिज प्रस्तावित है। व्यापार कर चेक पोस्ट के पास एप्रोच रोड बनाकर राजमार्ग पर दबाव कम किया जाएगा। इसी तरह कई अन्य योजनाओं पर भी काम शीघ्र शुरू हो जाएगा। --
You received this message because you are subscribed to the Google Groups "Mahagun Mascot RWA" group.
To view this discussion on the web visit
https://groups.google.com/d/msg/mascotrwa/-/KREO2gVMMzQJ.
To post to this group, send email to mascotrwa@googlegroups.com.
To unsubscribe from this group, send email to mascotrwa+unsubscribe@googlegroups.com.
For more options, visit this group at http://groups.google.com/group/mascotrwa?hl=en.
No comments:
Post a Comment